थाने में जमीन संबंधी विवाद को ले लगाया गया जनता दरबार।
हसनपुरा एम एच नगर थाना परिसर में जमीन के विवाद का निपटारा करने को लेकर शनिवार को स्थानीय थाना कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया।इसकी अध्यक्षता सीओ प्रभात कुमार ने की सीओ श्री कुमार ने बताया कि एक मामले के वादी प्रतिवादी के पक्षों के आवश्यक कागजात को देखा गया है। जिसमें पूरा कागजात नहीं रहने के कारण अगले शनिवार को मामले की सुनवाई की तिथि मुकर्रर की गई। जबकि छोटे-छोटे मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादित किया गया है। मौके पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।

सिसवन (सिवान) सिसवन प्रखण्ड क्षेत्र के चटया गांव के एक समाजसेवी परिवार के द्वारा छठ व्रतियों के बीच साड़ी, धोती सहित अन्य छठ सामग्री की वितरण की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार चाटेया गांव निवासी बिट्टू कुमार यादव व इनके पुत्र ऋषभ कुमार ने संयुक्त रूप से करीब सैकड़ों वैसे छठव्रती महिला पुरुष को छठ सामाग्री दिया गया जो महापर्व में खरीदने में अक्षम है वैसे परिवार को आर्थिक रूप से मदद करते हुए पर्व कराया जा रहा ताकि पैसे के अभाव में महापर्व करने में कोई परेशानी न हो वही कई अक्षम परिवार की महिला ने छठ सामाग्री मिलने के बाद खुशी का इजहार करते हुए पूरे परिवार के लिए दुआ करती नजर आयी इस मौके पर समाजसेवी परिवार के सदस्यों में बिट्टू कुमार यादव, ऋषभ कुमार यादव व इनकी धर्मपत्नी प्रमिला देवी, अंकुश कुमार यादव, सुनील यादव, यादव परिवार सहित अन्य लोग सम्मलित हुए।

सिसवन सीवान। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर होने वाले लोक आस्था के महापर्व को देखते हुए छठ घाटों का निरीक्षण सिवान के एसडीओ द्वारा किया गया।बताते चले कि छठ घाट के निरक्षण के दौरान सिवान एसडीओ द्वारा छठ घाट पर होने वाली विधि व्यवस्था को लेकर जानकारी ली गई। तथा छठ व्रत करने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसको लेकर बेहतर ढंग से व्यवस्था करने को लेकर भी उनके द्वारा कहा गया वही बताया गया कि जहां पर खतरनाक घाट है वहां पर प्रशासन द्वारा काफी चुस्त व्यवस्था रखी जाएगी। मैके पर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह सिसवन अंचलाधिकारी सतीश कुमार तथा सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज भी मौजूद रहे।
रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद का हुआ निपटारा। बताते चले रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद का निपटारा किया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा आपसी सहमति बनाते हुए भूमि विवाद का निपटारा किया गया।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग स्थित मध्य विद्यालय से अज्ञात चोरों द्वारा पानी के मोटर चोरी कर ली गई है। इस बात की जनकारी स्कुल के शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह को सुबह हुई।उन्हों ने बताया कि वह शनिवार को पूर्वाह्न करीब 9 बजे अपने दो शिक्षिकाओं का विरमित करने हेतु विद्यालय पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। वही विद्यालय के एक कमरे का ताला तोड़ पानी के मोटर की चोरी कर ली गई है। इस संदर्भ में विभाग को सूचित करते हुए थाने को सूचना दी है।
0 Comments