रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बडुआ गांव में बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने हजारों रुपए की संपति चोरी कर ली है जिसका केस थाने में कांड संख्या 279/23 दर्ज हुआ है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर तनवीर आलम ने बताया कि उक्त गांव निवासी अमृता रानी, पति कमलेश सिंह के बन्द घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिए जाने की शिकायत पर केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
सिसवन थाना परिसर में जमीनी विवाद का हुआ निपटारा। बताते चले कि सिसवन थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद का निपटारा किया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया की प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा दिए गए आवेदन पर आपसी सहमति बनाते हुए तीन जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।
हसनपुरा प्रखंड में शनिवार को हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार मनाते हुए बच्चों को बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल शोषण से संदर्भ जानकारी दी गई। चेतना सत्र के दौरान सहुली के टोला प्रसादीपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में फोकल शिक्षकों ने बच्चों को बाल अधिकार की जानकारी दी।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ द्वारा संबंधित सभी बूथों पर शनिवार को विशेष कैम्प लगाया गया। जिसमें प्रखंड के 73 बीएलओ ने अपने-अपने बूथों पर रहकर प्रपत्र-6, 7, 8 व प्रपत्र 8 (क) जमा लिया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने संबंधित सभी बूथों पर तैनात बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया गया। वही उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर को भी सभी बीएलओ द्वारा कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त करेंगे।