अभिमंत्रित अक्षत कलश पहुंच चैनपुर



सिसवन सिवान।अयोध्या श्रीराम मंदिर से अभिमंत्रित अक्षत बुधवार को चैनपुर मुबारकपुर स्थित मां मंगला भवानी मंदिर पहुंच गया। यहां से ये कलश प्रखंड के प्रत्येक गांव में भेजा जाएगा। वहां से हर घर तक इस अक्षत को देकर लोगों को श्रीराम मंदिर आने का निमंत्रण दिया जाएगा।

आएएसएस के सिसवन खंड कार्यवाहक रमेश तिवारी के नेतृत्व में ये कलश चैनपुर लाया गया है। उन्होंने बताया कि इसे अलग-अलग गावों में भेजा जाएगा। वहां से हर परिवार तक ये कलश पहुंचेगा।उन्होंने बताया कि 22 जनवरी के बाद श्री राम मंदिर आम जनता के लिए खुल जाएगा वो आकर अपने रामलला के दर्शन कर सकते है।रमेश तिवारी ने बताया कि राम मंदिर बनाने का जब निर्णय लिया गया था तब उसमें जन सहभागिता के लिए हर किसी से जाकर धन राशि एकत्रित की गई थी।इसलिए हर किसी को अक्षत के माध्यम से निमंत्रण भेजा जा रहा है।वहीं इस मौके पर खुशी से नाचते-गाते श्री राम के भक्त नजर आए। दूसरी तरफ कुछ भक्त इस खास पल में भावुक होते हुए भी नजर आए। आखिरकार वर्षों के इंतजार को खत्म होता देख श्रीराम के भक्तों की आंखों से आंसू छलक गए।श्रीराम भक्तों ने बताया कि 22 जनवरी को दिवाली मनाई जाएगी। इस खास मौके पर लोगों ने अक्षत कलश की विशेष पुजा अर्चना कर आरती भी की।मौके पर कमलदेव तिवारी,संतोष तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




बीएलओ के साथ डी डी सी ने की बैठक



सिसवन सिवान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीडीसी भुपेन्द्र यादव ने सिसवन प्रखंड के सभी  बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की । बैठक में बीडीओ सूरज कुमार सिंह,बीसीओ रेयाज अहमद उपस्थित थे।

बैठक के दौरान डीडीसी ने कचनार, ग्यासपुर, नयागांव, रामगढ़ के बीएलओ से बारी-बारी से मतदाता सूची से जुडे बिदुवार जानकारी हासिल किया । बीएलओ एप से बीएलओ के कार्य प्रणाली की समीक्षा की। मौके पर मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए फार्म संख्या छह, किसी का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र संख्या सात व संशोधन हेतु प्रपत्र संख्या आठ फार्म को लेकर समीक्षा की गई।उन्होंने बारी बारी से सभी बीएलओ से पुछताछ की। मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रपत्र संख्या सात, प्रकार संशोधन हेतु प्रपत्र संख्या आठ के बारे मे विशेष पुछताछ कि। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में बुधवार शाम तक इसे पुरा कर सभी प्रपत्र कार्यालय में जमा कर दें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी प्रकार की गलती होने पर कड़ी कार्यवाई कि जाएगी।बैठक के दौरान डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि जहां 1450 से अधिक मतदाता है उस बुथ को चिन्हित करें ताकि सहायक मतदान केंद्र बनाने में सहुलियत हो। मौके पर मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं बीएलओ ने भी बारी-बारी से अपनी-अपनी बातें डीडीसी के समक्ष रखी।मौके पर बीएलओ हरेंद्र यादव, उमेश भगत, संदीप पड़ीत, सुदामा पड़ीत, अनील कुमार सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।


जमाबंदी से आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर जोड़ने का कार्य हुआ शुरू


हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जमाबंदी को आधार कार्ड तथा मोबाइल से लिंक करने का काम शुरू कर दिया गया है।इस संबंध में अंचल कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई। आंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार के निर्देश के बाद से जमाबंदी को आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर से लिंक करने का कार्य प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अंचल कर्मियों के माध्यम से शुरू कर दिया गया है।



आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ ऑडिट



हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली सेवाओं का समाजिक अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष व मनोनित सदस्यों द्वारा बुधवार को सोशल आडिट किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी विकास समिति की सहभागिता, गृह भ्रमण, पूरक पोषाहार वितरण, 0-6 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण व विधि निगरानी, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की समीक्षा, स्कूल पूर्व शिक्षा क्रियाशीलता व पोषण ट्रेकर की जानकारी व उसमें दर्ज आंकड़ों व बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति की समीक्षा की गई। 


पंचायत उपचुनाव को लेकर तैयारी जोड़ों पर

हसनपुरा सिवान हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर नाम वापसी का समय बीतने के बाद से किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापस नहीं लिया गया है।बताते चले की हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में पंच तथा वार्ड सदस्य पद के लिए पंचायत उप चुनाव कराए जा रहे हैं।



नाम वापस लेने का समय हुआ खत्म

रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर में पंचायत उपचुनाव को लेकर नाम वापसी का समय बीत गया है वहीं पंचायत उपचुनाव में पंच पद तथा वार्ड सदस्य पद के लिए प्रत्याशी मैदान में है बताते चले की रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पंच पद तथा वार्ड सदस्य पद को लेकर पंचायत उप चुनाव कराए जा रहे हैं।

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति हुए घायल



 रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए।घायल व्यक्ति की पहचान विधि चन्द शाह के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिवान रेफर कर दिया गया घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना के सामने से वे सड़क पार कर रहे थे अपने साइकिल से तभी यह दुर्घटना घटी।