मतदाता सूची के कार्य को लेकर विशेष कैंप का हुआ आयोजन
सिसवन(सिवान)सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये प्रत्येक बूथ पर लग विशेष कैंप में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बूथ नंबर 101, 104,112,111,105 का निरीक्षण किया अधिकारियों ने बीएलओ को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके अलावा मृत मतदाताओं के नाम हटाने का भी निर्देश दिया।
यह भी पढ़े :-
आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट
सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत रामगढ़ गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान रामगढ़ के रहने वाले शंभू चौरसिया के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें सिसवन के रेफरल अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनकी मरहम पट्टी की गई
क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के अरंडा स्थित खेल मैदान में चल रहे एनपीएच प्रीमियर लीग का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। यह मैच इरशाद इलेवन बनाम तबरेज इलेवन के बीच खेला गया। जहां इरशाद इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तबरेज इलेवन की टीम ने निर्धारित 14 ओवरों के मैच में 143 रनों का लक्ष्य दिया। जहां पहाड़ जैसे लक्ष्य को पीछा करते हुए जवाब में उतरी इरशाद इलेवन की टीम ने 12 वें ओवर में मैच जीत चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच इरशाद इलेवन टीम के खिलाड़ी मोहम्मद गुलाम को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज तबरेज इलेवन के खिलाड़ी नेहाल को मिला।
हसनपुरा में शिविर का हुआ आयोजन
हसनपुरा(सिवान)हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न बूथों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर रविवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसका निरीक्षण हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके अलावा मृत मतदाताओं के नाम हटाने का भी निर्देश दिया।
कल से होगा क्रिकेट मैच का आयोजन
रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर के शहीद मैदान में कल 25 दिसंबर से राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुंभ का शुभारंभ होने वाला है. उक्त जानकारी सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्मो व आयोजन समिति शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष अविनाश यादव ने दी।अध्यक्ष अविनाश ने बताया कि राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के हाथो 25 दिसंबर को होगा जिसका फाइनल 7 जनवरी 2024 को निर्धारित है।इस बीच 2 जनवरी 24 को एक मात्र महिला मैच भी खेला जाएगा।SBS कप 23/24 के चैंपियन को 75 हजार नगद का बड़ा पुरस्कार, उप विजेता टीम को,बेस्ट बैट्समैन खिलाड़ी को,बेस्ट बॉलर खिलाड़ी को, मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को, मैंन ऑफ मैच खिलाड़ी को,बेस्ट विकेटकीपर,बेस्ट कैचर सहित सैकड़ों आकर्षक पुरस्कार बंटेंगे दर्जनों खिलाड़ियों के बीच।
घर से लापता व्यक्ति का मिला शव
रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी 60 वर्षीय हरेराम बीन बीते चार दिनों से लापता थे जिनको ढूंढने के लिए परिवार वाले दिन रात एक कर दिए थे.हरेराम को ढूंढने के लिए स्थानीय थाने में भी लिखित अनुरोध भी किया गया था।लेकिन आज हरे राम का शव रविवार की सुबह आदमपुर दियारा में नदी के किनारे झाड़ी में फंसा मिला। हरेराम के शव को देखते ही पूरा गांव दियारा में उमड़ पड़ा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई।हरेराम बीन अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य/मुखिया थे.अपने पीछे तीन लड़के व चार लडकी कुल सात संतान छोड़ गए है दो लड़कों और एक लड़की की शादी करनी अभी बाकी है।पत्नी हरिपती सहित सभी बच्चे दहाड़ मारकर रो रहे थे।
0 Comments