स्वर्गीय परमेश्वर पाण्डेय की मनाई गई पुण्यतिथि

 सिसवन सिवान।संत समाज को लेकर अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय परमेश्वर पाण्डेय की जई छपरा गांव में मनाई गई 9वी पुण्यतिथि।बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना पंचायत अंतर्गत जई छपरा गांव में संत समाज को लेकर अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय परमेश्वर पाण्डेय की 9 वी पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा संत समाज को लेकर उनके द्वारा किए गए योगदानों के विषय में उपस्थित लोगों द्वारा जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें:-

श्री राम जन्मभूमि पूजन अक्षत वितरण समारोह का हुआ आयोजन



सिसवन सिवान। सिसवन प्रखंड के चैनपुर में श्री राम जन्मभूमि पूजन अक्षत वितरण समारोह का हुआ आयोजन।बताते चलें कि अयोध्या श्रीराम मंदिर से अभिमंत्रित अक्षत वितरण कि शुरुआत सोमवार को चैनपुर मुबारकपु स्थित मां मंगला भवानी मंदिर से किया गया।श्रीराम भक्त यहां से अभिमंत्रित अक्षत कलश प्रखंड के प्रत्येक गांव में वितरण करेंगे। हर घर तक इस अक्षत को देकर लोगों को श्रीराम मंदिर आने का निमंत्रण दिया जाएगा।आएएसएस के सिसवन खंड कार्यवाहक रमेश तिवारी के नेतृत्व में अक्षत वितरण की शुरुआत की गई ।खंड कार्यवाहक ने बताया कि प्रखंड के सभी गांवों में वितरण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 22 जनवरी के बाद श्री राम मंदिर आम जनता के लिए खुल जाएगा वो आकर अपने रामलला के दर्शन कर सकते है।रमेश तिवारी ने बताया कि राम मंदिर बनाने का जब निर्णय लिया गया था तब उसमें जन सहभागिता के लिए हर किसी से जाकर धन राशि एकत्रित की गई थी।इसलिए हर किसी को अक्षत के माध्यम से निमंत्रण भेजा जा रहा है।वहीं इस मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ श्रीराम भक्त खुशी से नाचते-गाते नजर आए। दूसरी तरफ कुछ भक्त इस खास पल में भावुक होते हुए भी नजर आए। आखिरकार वर्षों के इंतजार को खत्म होता देख श्रीराम के भक्तों की आंखों से आंसू छलक गए।श्रीराम भक्तों ने बताया कि 22 जनवरी को दिवाली मनाई जाएगी। इस खास मौके पर लोगों ने अक्षत कलश की विशेष पुजा अर्चना कर आरती भी की।मौके पर कमलदेव तिवारी,संतोष तिवारी,बंटी गुप्ता,संजीव सिंह, देवेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


पूर्व प्रधानमंत्री की मनाई गई जयंती

हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई। इस दौरान लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलने को लेकर बातें कहीं ।


कंबल का हुआ वितरण

हसनपुरा सिवान।हसनपुरा में सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंड़ित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन पर क्षेत्र के 200 गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। यह वितरण राम सुभग कल्याण समिति के सौजन्य से हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के पीपरा, चांदपरसा, हरपुर कोटवा, माधवापुर, पकड़ी सहित अन्य गांवों के गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया। इस दौरान समिति के संरक्षक व पूर्व प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि यह कंबल वितरण बीते 2014 से लगातार उक्त नेताओं के जन्मदिन पर निस्वार्थ भाव से किया जाता है। वही उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। गरीबों व असहायों को मदद करने से मन को शकुन मिलता है।



सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति हुए घायल


हसनपुरा सिवान।सिवान हसनपुरा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गए घायल व्यक्ति की पहचान सतीश कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई बताया जा रहा है कि सड़क पर बिल्ली को बचाने के चक्कर में वह अपने बाइक से गिर गए उसके बाद वह घायल हो गया।


सनकि व्यक्ति ने झोपड़ी नुमा घर में लगाई आग


रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मुरारपट्टी/विशुनपुरा में आज से ठीक 25 दिन बाद यानी 20 जनवरी 24 को होने वाली बेटी की शादी की तैयारी वाले झोपड़ीनुमा घर में गांव के ही एक सनकी ने आग लगा दिया जिससे घर में रखे कपड़े,गहने,रूपये व अनाज सहित सबकुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित महिला लालसा देवी के शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एकमात्र आरोपी मुरारपट्टी निवासी दीपक पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।