शराब के नशे में पुलिस ने दो को पकड़ा
सिसवन सिवान।सिसवन थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान दो अलग अलग जगहों से शराब के नशे में धुत्त दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को आगे की कार्यवाई के लिए न्यायालय भेज दिया।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि ग्यासपुर से शैलेन्द्र साह एवं चांदपुर नहर के समीप से हसनपुरा निवासी रवि कुमार राय को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।दोनों को जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सीय जांच मे दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई।दोनों को आगे की कार्यवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया।
यह भी पढ़े:-
शराब मामले में एक गिरफ्तार
सिसवन सिवान।सिसवन थाना के चैनपुर ओपी क्षेत्र के कन्या मध्य विधालय चैनपुर से 18 लीटर बंटी बबली देशी शराब के साथ चैनपुर गांव निवासी शराब तस्कर दिपक सम्राट उर्फ दिपक साह को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाई कि गई।
दो पटीदरो के विवाद में प्राथमिकी दर्ज
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव में दो पटीदारो के विवाद में हुई मारपीट में पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर ली है।इस संबंध में रघुनाथपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मो 0 तनवीर आलम ने बताया कि उक्त गांव निवासी निर्माला देवी पति भरत राय के आवेदन मुताबिक प्राथमिकी दर्ज की गई है । मो 0आलम ने कहा कि पट्टीदारों ने एकत्र होकर चापाकल पर जाने के लिए अवरूध कर दिया था। विरोध करने पर मार पीट कर जान से मारने की धमकी दिया था । थाना कांड 294/23 के तहत उक्त गांव निवासी हरेराम राय, सुनिता कुमारी, उर्मीला देवी और सुशील कुमार समेत चार लोगों को नामजद की गई है। जबकि द्वितीय पक्ष के पटीदार के आवेदन मुताबिक आरोप था कि पटीदार के लोगों ने एकत्र होकर घर में प्रवेश कर अपशब्द बोलने लगे तो विरोध करने पर मार पीट कर जख्मी कर दिया । घर में रखे जेवरात लेकर फरार हो गया था। थाना कांड 295/23 के तहत उक्त गांव निवासी राजा राय, कृष्णा राय, राधा कुमारी, निर्माला देवी समेत चार लोगों को अभियुक्त की गई है । इस घटना की तहकीकात और छापामारी जारी कर दी गई है ।
27 दिसंबर तक लोग कर सकेंगे आवेदन
हसनपुरा सिवान।मुख्यमंत्री परिवहन योजना का अंतिम तिथि 27 दिसंबर है। इस संबंध में मंगलवार को प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। इच्छुक अभ्यर्थी इस योजना का लाभ उठा सकते है। परिवहन योजना के तहत बस खरीदने पर सरकार ने 5 लाख रुपये का अनुदान दे रही है। वही हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सामुदायों में लोगों को चिंहित किया गया है।
हसनपुरा सिसवन मुख्य मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति हुए घायल। बताते चले की हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा सिसवन मुख्य मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान अशोक राम के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में दिखाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उनकी मरहम पट्टी की गई।
0 Comments