सिसवन/सीवान।22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षर से लिखा जाएगा जब श्री राम विराजमान होंगे अयोध्या में,यह बातें साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य श्री सरकार जी द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान कही गई। उन्होंने कहा की सनातन धर्म को मानने वाले लोगों का अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को लेकर इंतजार करने की घड़ियां खत्म होने वाली है.वह दिन आ गया जिसको लेकर सनातन धर्म को मानने वाले लोग बरसों से इंतजार कर रहे थे। श्री राम सभी के प्रिये हैं तथा मर्यादा के प्रतीक श्री राम को देखा जाता है। रामायण हर व्यक्ति को रहने चलने और खाने सोने तक की शिक्षा देती है। हमें रामायण से सीख लेनी चाहिए तथा रामायण हमें हमेशा एक दूसरे से आपसी भाईचारे को बनाए रखते हुए प्रेम करने की शिक्षा देती है।आने वाले 22 जनवरी को सभी लोगों को अपने गांव के मंदिरों में धार्मिक स्थलों पर सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का अभियान चलाकर भगवान श्री राम के आगमन का उत्सव मनाना चाहिए गांव के मंदिरों में जाकर उस दिन दीप जलाकर दीप उत्सव सभी लोग मनाए ।