सिसवन सिवान।सिसवन थाना पुलिस ने भागर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे सात पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार पियक्कड़ स्थानीय गांव निवासी अमरजीत शर्मा, हंसराज प्रसाद, केदार गोड़,दीपक कुमार साह,चंदन साह,राकेश कुमार साह, रविंद्र राम शामिल हैं।
सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस ने चैनपुर बाजार से तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार पियक्कड़ों मे मुबारकपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार, सारण जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के बलियांकोठी गांव निवासी त्रिलोकी भारती,दाउदपुर थाना के बरेजा गांव निवासी प्रियरंजन यादव शामिल हैं।सभी पियक्कड़ों को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई।सभी को आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के एमएच नगर थाना क्षेत्र के वैसे लाइसेंसधारी जो अपने हथियारों का भैतिक सत्यापन नही करा पाए है, वे हर हाल में अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस संदर्भ में समाहरणालय सीवान के जिला सशस्त्र शाखा के द्वारा आदेश पारित की गई है। जिसमें निर्देशित किया गया है कि आसन्न लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर सभी सशस्त्र अनुज्ञप्तियों पर धारित आग्नेयास्त्रों के भौतिक सत्यापन हेतु शेष बचे हुए अनुज्ञप्तिधारियों को अंतिम मौके देते हुए उनके आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन हेतु ( द्वितीय चरण ) में दिनांक 19 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तिथि निर्धारित की गई है। यह भौतिक सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम की उपस्थिति में कई जाएगी। गौरतलब हो कि बीते 12 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक प्रथम चरण का तिथि निर्धारित की गई थी। जहां उक्त तिथि में 93 अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने-अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन कराए है, जो बुहत कम है।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के संबंधित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को सेविकाओं द्वारा अन्नप्रासन दिवस मनाया गया। इस दौरान सेविकाओं ने अपने पोषक क्षेत्र के छह माह पूर्ण कर चुके बच्चे को केंद्र पर आमंत्रित कर मीठा भोजन करा कर अन्नप्रासन दिवस मनाया गया। बताया गया कि छह माह पूर्ण कर चुके बच्चे को अब अतिरिक्त आहार जरुरी है। अतिरिक्त आहार के साथ कम से कम दो वर्ष तक या उससे अधिक समय तक मां का दूध पिलाने की सलाह दी।वहीं सेविकाओं ने अन्नप्रासन दिवस के साथ साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। वही एलएस द्वारा सभी केंद्रों का जांच किया गया।
रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर बाजार स्थित बबुआ जी के मार्केट में सोमवार को "जन सुराज" के कार्यालय खुल गया. लोकसभा चुनाव से पहले जन सुराज के जिलाध्यक्ष इंतखाब अहम्मद के नेतृत्व में कार्यालय का उद्घाटन किया गया। विधिवत दीप प्रज्वलित हुआ और फीता काटा गया।कार्यालय उद्घाटन का कार्यक्रम एक सभा में तब्दील हो गया।कार्यालय उद्घाटन के मौके पर मौजूद वक्ताओ ने यह स्पष्ट कर दिया की प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज 2025 में आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव लडेगी और जनता के मूड के अनुसार बिहार की तकदीर और तस्वीर दोनो बदल जाएगी।सभा में पूर्व मुखिया अजीत सिंह ,पूर्व सरपंच टुन्ना सिंह , जितेन्द्र सिंह , अंकीत सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर में विगत दो चार दिन पहले से चर्चा में आया श्रीरामानुज संस्कृत विद्यालय का कारनामा परत दर परत खुलते जा रहा है।इस विद्यालय में बीते दिनों एक शिक्षक की अवैध बहाली का मामला सोशल मीडिया पर वायरल एवं लिखित शिकायत पर रघुनाथपुर प्रखंड की शिक्षा पदाधिकारी मीनू कुमारी द्वारा आज सोमवार को जांच की।
इस संदर्भ में BEO ने बताया कि अवैध रूप से बहाली की शिकायत पर जांच हुई.कागजात की मांग की गई जो विद्यालय के द्वारा नही दिखाया गया।कई बिन्दुओ पर जांच किया गया जिसपर सन्तोष प्रद जबाब नही मिला।बहाली से संबंधित कागजात की मांग की गई है.बहाली अगर अवैध रूप से हुई है तो कारवाई होगी।बताते चले की इस विद्यालय में एक व्यक्ति से 15 लाख रुपए लेकर बिना विज्ञापन निकाले और बिना रोस्टर का पालन किए और बिना विभागीय अनुमति प्राप्त किए एक बहाली कर दी गई है।
स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से प्रखंड मुख्यालय के नजदीक वाले संस्कृत विद्यालय में कुल तीन शिक्षक और एक अनुसेवी है लेकिन छात्र एक भी नही है।ग्रामीणों ने बताया कि हाजिरी बनाकर सभी शिक्षक फरार हो जाते है।केवल अनुसेवी ही समय से स्कूल को खोलता और बंद करता है।
0 Comments