रसूलपुर/सारण.रक्षा मंत्रालय के पुर्व संयुक्त निदेशक प्रो सत्यदेव राय योगिया गाँव निवासी राष्ट्रीय एथलीट सह झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक के आवास पर एक औपचारिक मुलाक़ात के लिए पहुँचे. विकास सिंह ने उन्हें गर्मजोशी से साल देकर सम्मानित किए. इसके साथ ही महराजगंज लोकसभा चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा हुई, इसके साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र के बहुत ऐसे मुद्दे बताए जो की अभी विकास से कोसो दूर है.इस कार्यक्रम के दौरान मुखिया मृतुन्जय कुमार,चंचौरा पंचायत के पुर्व मुखिया विजय उपाध्याय विशाल कुमार,बैकुंठ राय, धनु बाबा, दिग्विजय उपाध्याय,प्रिन्स राय, विनय राय, दीपक सिंह, डॉ प्रमोद उपाध्याय, मिठ्ठू सिंह, छुरी सिंह,के साथ कई अन्य लोग मौजूद रहे.
0 Comments