सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर ट्रेनवा गांव में आपसी विवाद को लेकर  मारपीट हो गई।जिसमें 7 लोग घायल हो गए। घायलों में माधोपुर ट्रेनवा गाँव निवासी रामाधार सिंह का पुत्र संजय सिंह, सुरेंद्र साह का पुत्र अनिल साह, रिंकू कुमार, गौरी शंकर साह, अनिल साह की पत्नी शीला देवी, जितेंद्र साह का पुत्र डब्लू साह व बबलू कुमार शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।


हसनपुरा सिवान। हसनपुऱा के वार्ड संख्या 11 स्थित बड़ा मुहल्ला मस्जिद व  वार्ड संख्या 16 स्थित हैदरी मस्जिद मे तरावीह की नमाज 15 रमजान को खत्म हुई। इस दौरान लोगों ने हाफिज साहब की गुलपोशी करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी। इस दौरान मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआएं की गईं। लोगों को तबर्रुक भी तकसीम किया गया।रोज़ेदारों को खिताब करते हुए डॉ०सैयद नाहीद अहमद हैदरी व मौलाना सालिम साहब साहब ने कहा कि माह-ए-रमजान में तरावीह की नमाज की बड़ी फजीलत है।तरावीह की नमाज में रोजा रखने वालों से लेकर बच्चे, बूढ़े और नौजवान मस्जिदों में उपस्थित होकर पढ़ते हैं । इस नमाज को पढ़ने घर से निकलने वाले हर रोज़ेदार को मस्जिद तक पहुंचने के हर कदम पर सवाब मिलता है । रमजान रहमतो-मगफिरत और अल्लाह की रजामंदी हासिल करने का महीना है। इसके लिए नमाज-रोजा और इबादतों के साथ ये भी जरूरी है कि हम अल्लाह के बंदों पर रहम करें।इस मौके पर वार्ड पार्षद मोहम्मद इस्माइल,शाहीद सिद्दीकी,हाफ़िज इमरान,कौसर अली, शाहनवाज सिद्दीकी,मासूम अंसारी,मंजर अली,शेख सैफुल्लाह,ओसामा बाबू,दानिश अली,अमजद अली,सैफ अली,शमशाद कुरैशी,गुल इस्माइल,सेराज अली आदि सहित अन्य मौजूद रहे।


हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थानाक्षेत्र के पियाउर मे एक युवक पर महिला ने गलत नियत से साड़ी खींचने व मना करने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है।इस दौरान पीड़ित महिला थानाक्षेत्र के पियाउर निवासी अजय साह की पत्नी ने कहा की मेरे ही गांव के नूर आलम के पुत्र अंबर मिया मेरे पति को मार रहा था।मार खाते देख जब मै बचाने गई तो उक्त व्यक्ति ने मुझे भी भद्दी भद्दी गालिया देने लगा।इस विरोध की तो गाली गलौज देते हुए तथा गलत नियत से मेरा साड़ी खींचते हुए मारपीट करने लगा।



रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर सिसवन मुख्य बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरा लोकसभा चुनाव में विशेष निगरानी करने को लेकर प्रशासन द्वारा लगाया गया है। लगे सीसीटीवी कैमरा से प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी।