सीवान शहर के एक निजी होटल में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट बिहार के सीवान इकाई द्वारा आज रविवार को प्रमंडलीय अधिवेशन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे बिहार के पत्रकार के साथ - साथ प्रदेश स्तर के सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत किया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान समय में पत्रकारिता और पत्रकारों पत्रकारों के हित में किस तरह से पत्रकारिता करनी चाहिए इन सभी मुद्दों पर चर्चा किया। साथ ही पत्रकारों से जुड़े कई मामलों को भी उठाया गया। जिसमें पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा पत्रकारों के साथ होने वाले अत्याचार या फिर वर्तमान स्थिति में प्रशासन की उदासीनता जिस तरह से पत्रकारों के प्रति या समाज समाज में उत्पन्न हो रही है इन सभी मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई।
वहीं नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीण ने कहा कि आज पत्रकार लोगों की समस्या को उठाते हैं लेकिन आज पत्रकार स्वयं बदतर हाल में जीने में मजबूर है। आगे उन्होंने कहा कि हमें पत्रकारों के बीच नई ऊर्जा का संचार करने की जरूरत है। वही पत्रकार के सम्मान और हित में कार्य करने को लेकर कई और अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा किया। वही अशोक प्रियंवद ने कहा कि हमें जरूरी है कि इस भ्रामक दुनिया में सटीक खबर को लोगों तक पहुंचाएं।
नेशनलिज्म का जर्नलिस्ट के महासचिव आकाश कुमार ने कहा कि हम अलग-अलग मीडिया हाउस में काम करते हुए भी आज एक हैं। और हम पूरा करें एक दूसरे के सुख-दुख में एक साथ रहेंगे। वहीं पूरे बिहार भर से आए पत्रकारों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर होली मिलन समारोह के साथ साथ हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता को देखते हुए दावतें इफ्तार पार्टी का आयोजन संघ के द्वारा किया गया
0 Comments