सिसवन सिवान।लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सिसवन प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती मधुलता के नेतृत्व में गंग पुर सिसवन पंचायत के सिसवन में मतदाताओ के घर दस्तक देकर वोट देने के प्रति उनसे अपील किया.उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में मतदाता मालिक होते हैं और चुनाव एक महापर्व है. ऐसे में इस उत्सव के रूप में मनाते हुए वोट जरूर वोट डालें.
हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत में सोमवार को जीविका दीदियों ने लोकसभा चुनाव 2024 को ले हर घर दस्तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली प्रखंड परियोजना पदाधिकारी ( जीविका ) रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गई। इस दौरान जीविका दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए विभिन्न तरह के स्लोगन यथा "नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। नहीं करेगें यदि अपना मतदान, होगा बड़ा नुकसान।
हसनपुरा सिवान।लहेजी गांव निवासी वा सिवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के बगावती तेवर का पार्टी और जाति से उठकर लोग करें मतदान। हसनपुरा प्रखंड के लहेजी गांव निवास वा सिवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उनके बगावती तेवर दिख रहे हैं जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि लोग पार्टी और जाति से उठकर मतदान करें।
सिसवन सिवान।लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिसवन अंचला अधिकारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान। सिसवन सीवान मुख्य सड़क पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिसवन अंचला अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दरमियान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की जांच की गई।
0 Comments