सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सेक्टर पदाधिकारी की बैठक हुई।बैठक के दौरान  बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के विषय में जानकारी ली गई।वहीं चुनाव से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश भी बैठक के दौरान दिए गए



हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू निवासी राज कुमार यादव के पत्नी मीना देवी ने स्थानीय थाने में पांच महिला सहित एक दर्जन लोगों पर गाली-गलौज व दुर्व्यवहार करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है।  इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


सिसवन सिवान।सिसवन थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए  किशुनबारी गांव से 45 लीटर देशी शराब जप्त किया है जबकि धंधेबाज भागने में सफल रहा। पुलिस ने इस मामले में किशुनबारी गांव निवासी सत्य प्रकाश राय को नामजद किया है।आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। यह जानकारी सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने दी ।


हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में सोमवार को  निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में रजनपुरा सहित आसपास गांव के करीब 200 मरीज यथा किसमती देवी, सरस्वती देवी, सगीर मियां, प्रभावती देवी, श्रीराम यादव, लखन मांझी सहित दर्जनों मरीजों ने पहुंच कर अपना स्वास्थ्य जांच करवाएं। जहां जांच शिविर में पहुंचे डॉ. मोहित कुमार, डॉ. सफीर अहमद, डॉ. संजय सिंह, डॉ. पंकज कुमार चौरसिया व डॉ. अनिता चौरसिया द्वारा शिविर में पहुंचे सभी मरीजों को निशुल्क सुगर, बीपी व इसीजी आदि की जांच कर समुचित इलाज किया गया। 


रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लड़की के अपहरण मामले में फरार चल रहे आरोपी को रघुनाथपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुरार पट्टी गांव निवासी संजीत राम के रूप में हुई है।