सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में बिजली की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि हसन अली के दुकान से आग की लपटे उठने लगी है। अचानक आग की घटना से आसपास के घरों के लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने तुरंत दुकान मालिक को फोन से सूचित किया। दुकानदार वहां पर मौके पर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया।
रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर प्रखंड के बड़ुआ पंचायत के वैश्य के बारी टोला में सोमवार को एक झोपड़ी में लगी आग से झोपड़ी में बंधी चार बकरियां झुलस कर मर गई.आगलगी के कारणों का पता नही चल पाया.स्थानीय निवासी जितेंद्र पटेल ने बताया कि सोमवार की दोपहर को अचानक से दिनेश बिन की झोपड़ी में आग लग गई.आगलगी की सूचना दमकल की गाड़ी को देते हुए स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के आने से पहले आग को बुझा दिया गया था।
सिसवन सिवान।ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मंदिर परिसर में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल। सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेंहदार स्थित ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मंदिर परिसर में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान नवीन उपाध्याय सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सभी घायलों को सिसवन के रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मर्म पट्टी की गई।
0 Comments