रघुनाथपुर सिवान।दया छपरा स्थित सरकारी विद्यालय में तैनात शिक्षिका हुई बेहोश। रघुनाथपुर प्रखंड के दया छपरा विद्यालय में तैनात शिक्षिका अपने ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गई आनन-फानन में उन्हें रघुनाथपुर के रेफरल अस्पताल में एंबुलेंस से लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
गुठनी सिवान।गुठनी. थाना क्षेत्र के डरैला बाजार में आग लगने से किराना दुकान सहित आधा दर्जन लोगों का घर जलकर राख हो गया है. आग हरेंद्र राम के दुकान सह घर मे लगी और उनका सब कुछ स्वाहा करते हुये शेषमणि राम के घर को अपनी आगोश में लेकर राख कर दी. इन दोनों लोगो के अलावा जवाहर, संदीप, मोतीलाल, सबिता देवी आदि के फुस की झोपड़ी जल गयी.
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर क्षेत्र थाना के नदियांव गांव निवासी बृज किशोर गिरी ने स्थानीय थाने में 20 अज्ञात असामाजिक तत्वों के अलावे गांव के ही 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि अपने गांव के तेल मिल से तेल लेकर आ रहा था।तभी पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात बीस असामाजिक तत्वों ने मेरे ऊपर हमला बोल दिया। उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने अपने-अपने हाथों में लाठी, डंडा व रॉड लेकर मेरे ऊपर टूट पड़े। वही जयराम और संदीप ने देसी कट्टा लहराते हुए मेरे सरसों का तेल नष्ट कर दिया। साथ ही मेरे पॉकेट से 15 हजार रुपए निकाल लिया। वही इसके पहले मेरे बाबा की समाधि बिगत 25 फरवरी को तोड़ दिए थे। मैं हमेशा भयभीत रहता हूं। ये सभी बराबर मुझे धमकी देते है कि ज्यादा बोलेगा तो तुम्हारी भी समाधि बना देंगे।
सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मांझी मुख्य मार्ग पर भागर गांव के पास बाइक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायल युवक एकमा थाना क्षेत्र के कोहरगढर गांव के सैनीउल्लाह मंसूरी व शराफत मंसूरी है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर ट्रेनवा गाँव मे आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायलों में माधोपुर ट्रेनवा गांव के राजू यादव की पत्नी प्रियंका देवी बताई जा रही है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
0 Comments