सिसवन सिवान।कल होने वाले चुनाव को लेकर सिसवन थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में लगा बैरियर पुलिस बल तैनात सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कल मतदान होगा इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है वही सिसवन थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में बैरियर लगाकर पुलिस वालों की तैनाती की गई है।
सिसवन सिवान। सिसवन में चिन्हित मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग के लिए कैमरे लगाए गए।सिसवन प्रखंड अंतर्गत लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त सिसवन प्रखण्ड अंतर्गत सभी 116 मतदान केंद्रों पर सुगम मतदान हेतु सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है । सभी मतदान केंद्र पर बिजली पंखा, पानी, छाया, रैंप, शौचालय ईत्यादि सभी सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है । चिन्हित 58 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग के लिए कैमरे लगाए गए हैं ।
हसनपुरा सिवान।नगर पंचायत हसनपुरा के वार्ड नंबर सात के वार्ड पार्षद सद्दाम अली को पंचायती के दौरान लोगों ने कपड़े फाड़ कर लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित वार्ड पार्षद ने कुल तीन सहित पांच अज्ञात को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया कि अपने वार्ड क्षेत्र अरंडा के नोनियाडीह में पंचायती मैं वहां रुक कर बात चित करने लगा। तभी अनिल महतो, योगेंद्र महतो व अच्छेलाल ने गाली गलौज करने लगे। मैने मना किया मारपीट करना शुरु कर दिया और मेरा कपड़ा फाड़ दिया।
सिसवन सिवान।सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर आवारा पशु के बचाव के चक्कर में बाइक सवार गिरा हुआ घायल। सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर आवारा पशु के बचाव के चक्कर में अपने ही बाइक से बाइक सवार गिर कर घायल हो गया।घायल की पहचान मांझी थाना क्षेत्र रहने वाले सुभाष कुमार के रूप में हुई है।घायल अवस्था उसे निजी डक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।
सिसवन सिवान। सिसवन प्रखंड के उत्तर प्रदेश से लगने वाले सरयू नदी के सीमाओं पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल हुए तैनात। बताते चले कि लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर कल होने वाले मतदान के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सिसवन प्रखंड के उत्तर प्रदेश से लगने वाले सरयू नदी के सीमाओं पर महिला एवं पुरुष पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।
0 Comments