सिसवन सिवान। सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन महिलाएं घायल हो गई। घायलों में बघौना गाव निवासी माला देवी,सरिता कुमारी व चंद्रावती देवी शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया।



सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में  मिथिलेश कुमार यादव, फूलमती देवी व दीपक कुमार यादव घायल हो गए।सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।


हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 36 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई। यह जांच एमओआईसी डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में व डॉ. अजय के उपस्थिति में किया गया। 


हसनपुरा सिवान। डेरा राय के बंगरा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बेटी के साथ मारपीट करने का लगाया आरोप। एम एच नगर थाना क्षेत्र के डेरा राय के बंगरा गांव के रहने वाले भीम यादव ने अपनी बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एम एच नगर थाने में आवेदन देकर  प्रथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।




हसनपुरा सिवान। जमीनी विवाद में मारपीट प्राथमिकी दर्ज एम एच नगर थाना क्षेत्र के डेरा राय बंगरा गांव निवासी बीरन यादव ने एम एच नगर थाने में आवेदन देकर जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।