सब्जी बेचने घर से निकला व्यक्ति हुआ लापता
हसनपुरा एम एच नगर थाना क्षेत्र के खाजेपुर खुर्द निवासी नबीजान मिया अपने घर से सब्जी बेचने के लिए गुरुजवा जलालपुर के तरफ निकले थे जो अभी तक घर नही पहुचे,परिजन काफी चिंतित है और खोजबीन कर रहे है।मगर अभी तक कुछ अतापता नही चल सका।
बकरीद को लेकर मजिस्ट्रेट की रही तैनाती
हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बकरीद पर्व को देखते हुए मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल तैनात। हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सोमवार को बकरीद पर्व को देखते हुए मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की तैनाती की गई है वहीं प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाया जा रहा है।
बकरीद को लेकर सुरक्षा बल तैनात
सिसवन मेंबकरीद पर्व को लेकर सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर पुलिस बल तैनात। सिसवन प्रखंड क्षेत्र के भीखपुर,ग्यासपुर सहित अनेक जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वही कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों द्वारा आज बकरीद पर्व मनाया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा जगह-जगह गस्ती भी की जा रही है।
भारी सुरक्षा के बीच बकरीद पर्व संपन्न
रघुनाथपुर में बकरीद पर्व को देखते हुए जगह-जगह मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती। रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बकरीद पर्व को देखते हुए पुलिस बल तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है वहीं पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सभी जगह पर सुबह से ही गस्ती की जा रही है।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के बहेलिया गाँव में आम तोड़ने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। इस मामले में रिना देवी ने एम एच नगर थाने में दो महिला सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
0 Comments