सिसवन सिवान।सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भागर गांव से शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भागर गांव निवासी सतेंद्र महतो के रूप में हुई है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे सिवान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।


सिसवन सिवान। सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट के मठिया गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान पति-पत्नी घायल हो गए ।घायलों में अनिल भारती व पत्नी तारा देवी शामिल है ।दोनों घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया है ।


हसनपुरा सिवान।हसनपुरा के नगर पंचायत में भारी जल जमा बाइक सवार फसे  वीडियो हुआ वायरल। हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा नगर पंचायत में भारी बारिश शुरू होने के बाद सड़कों पर जल जमाव हो गया है जल जमाव की स्थिति ऐसी है कि आने जाने वाले कई बाइक सवार इस जल जमाव में फंसे दिख रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।


हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आशा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी को सर्वे ड्यू लिस्ट, संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं को पूर्ण जांच तथा नवजात के पूर्ण टीकाकरण पर काम करने की सलाह दी गई।



रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के उगो गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है।। थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि  अमलावती देवी पति बागेश्वर ठाकुर की पत्नि के शिकायत पर बारह लोगों को पर प्रथमिकी दर्ज की गई है।




हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाने के हसनपुरा निवासी व अग्नि पीड़ित अजय चौधरी को अंचलाधिकारी उदयन सिंह ने आपदा के तहत 12 हजार रुपये का सहायता राशि प्रदान की है। पीड़ित ने यह राशि पाकर अंचलाधिकारी श्री सिंह को धन्यवाद दिया। बता दें कि बीते कल यानी बुधवार की सुबह करीब 6 बजे घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक से हुई आगलगी में पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई थी।