सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर में अयोध्या से पधारे साधु संतों ने किया नगर भ्रमण लगाए जय श्री राम के नारे।बताते चले कि सिसवन प्रखंड के गयासपुर में पूज्य सरकार जी के नेतृत्व में अयोध्या से पधारे संत श्री नागेश्वर दास, श्री कृष्ण का दास सहित सैकड़ो की संख्या में साधु संतों ने नगर भ्रमण किया इस दौरान साधु संतों द्वारा जय श्री राम के लगाए गए। साधु संतों द्वारा नगर भ्रमण करने के बाद ग्यासपुर सरयू नदी के तट पर साधु संतों द्वारा नदी में स्नान किया गया। इसके बाद सभी संतो को विदाई दी गई।
हसनपुरा सिवान।डीबी गांव में मारपीट के दरमियान एक व्यक्ति हुए घायल।हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबी गांव में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान डीबी गांव निवासी द्वारिका यादव के रूप में हुई है
रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रकौली गांव के गिरफ्तार शराब तस्कर को पुलिस छुड़ाने को लेकर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला । थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गांव निवासी विक्रमा नोनिया के बगीचे में छापामारी में शराब तस्कर के आरोपी रंजीत चौहान को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया ।तभी ग्रामीणों ने पुलिस की घेराबंदी कर गिरफ्तार रंजीत चौहान को अपने कब्जे में लेकर जनालेवा हमला आरम्भ कर दिया। जिस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा में किसानों के बीच धान का बीज का वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत अनुदानित दर पर किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है। जहां प्रखंड मुख्यालय से 200 मीटर के दूरी पर स्थित निजी भवन में किसान पहुंचकर निर्धारित प्रावधान के अनुसार बीज ले रहे हैं।
सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के पंचामवा गांव में आपसी जमीनी विवाद के मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों श्रीनिवास भगत, सरस्वती देवी व रीशू कुमार शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
0 Comments