अधिकारियों के पहल के बाद हसनपुरा मुख्य सड़क से हटा जाम
। हसनपुर प्रखंड के हसनपुरा सिवान मुख्य सड़क को बिजली से परेशान ग्रामीणों ने जाम कर दिया था जिसे अधिकारियों के पहल के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम को हटा लिया गय।इस द्वारा करीब 2 घंटे मुख्य सड़क बंद रहा। जहां सीवान से हसनपुरा व हसनपुरा से सीवान जाने वाले राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने बिजली विभाग के एसडीओ से फोनिक बात कर मामले को अवगत कराया। जहां एसडीओ ने जर्जर तार को शीघ्र ही बदलने का आश्वस्त किया। ततपश्चात नगरवासी प्रदर्शन व जाम से बैरंग वापस लौटे।
हसनपुरा में गर्भवतियों के स्वास्थ्य की विवरणी होगी ऑनलाइन।
हसनपुरा अस्पताल आने वाले मरीजों का जिस तरह से ऑनलाइन जानकारी बिहार हेल्थ एडवाइजरी योजना फॉर ऑल (भव्या) के माध्यम से अपलोड हो रही है। ठीक उसी तरह इस अभियान को शत फीसद धरातल पर उतारने के लिए आशा फैसिलिटेटरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है की मातृ-शिशु मृत्यु दर व गर्भवती महिलाओं के संपूर्ण रिपोर्ट अपलोड कर सकें।
घुरघाट में मारपीट में चार लोग घायल
सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में मारपीट की घटना में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलो में घुरघाट निवासी अजाबुद्दीन का पुत्र कलामुद्दीन व गयासुद्दीन, मोहम्मद तसलीम की पत्नी सबीना खातून व उपेंद्र महतो की पत्नी अनीता देवी शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग बाइक दुर्घटना में तीन लोग घायल
सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो पर बाइक की दुर्घटना में तीन लोग घायल लोग घायल हो गए। घायलों में आसावं थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी गुड्डू यादव की पत्नी रंजू देवी, सिसवन गांव निवासी मधुसूदन प्रसाद का पुत्र मनु कुमार व भरत प्रसाद का पुत्र अमित कुमार शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
भागर गाँव मे मारपीट की घटना में महिला घायल
सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला भागर गांव निवासी अशोक महतो की पत्नी पुष्पा देवी है। घायल महिला के इलाज सिसवन अस्पताल में कराया गया।
0 Comments