सिसवन।चैनपुर पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया।थाना अध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया कि चैनपुर निवासी ओम प्रकाश राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई।

सिसवन।चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर पासी टोला से पुलिस ने छापेमारी कर महुआ शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर पासी टोला निवासी अजय कुमार को 07 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।थाने में एफ आई आर दर्ज करते हुए पूछताछ कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रघुनाथपुर एक्सीडेंट के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल। रघुनाथपुर थाना पुलिस में एक्सीडेंट के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान डीघवलिया गांव निवास पंकज सिंह के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा सिवान जेल भेज दिया गया।


हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हजरत इमाम हुसैन का चेहल्लुम का पर्व मनाया गया। इस दौरान हसनपुरा, उसरी व मन्द्रापाली के इमामबाड़ा में मजलिस, मातम व नौहा का सिलसिला चलता रहा। इसको ले सोमवार को मातमी जुलूस कर्बला तक इमाम हुसैन अ. स. की याद में नज्र दिया। हालांकि इसके पहले चौक व इमामबाड़े को लाइटिंग की गई थी। जहां मजलिस मातम करते हुए गम-ए हुसैन मनाया गया। वहीं उसरी खुर्द में युवाओं ने जंजीर से मातम कर गम-ए-हुसैन मनाया। 


नौतन के मुरारपट्टी उत्तर टोला में चेहल्लुम को मौके पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश तथा बिहार के खिलाड़ियों द्वारा करतब दिखाए गए। बता दें कि मुहर्रम के चालीसवें दिन चेहल्लुम का आयोजन किया जाता है, जिसमें इमाम हुसैन के नाम पर फातिहा किया जाता है। इस दिन जुलूस के आयोजन साथ ही खिलाड़ियों द्वारा करतब भी दिखलाया जाता है। इसी परंपरा के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को चेहल्लुम परंपरागत तरीके व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस मौके पर मुरारपट्टी उत्तर टोला में चेहल्लुम के मौके पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश हाता तथा बिहार के भोरे थाना क्षेत्र के हरदिया की टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत स्थानीय मुखिया हवलदार अंसारी, सरपंच तारा कुमार यादव, थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजलि कुमारी व जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।