बसंतपुर जीविका भवन का हुआ उद्घाटन

बसंतपुर प्रखंड के कुमकुमपुर पंचायत में मनरेगा द्वारा निर्मित जीविका भवन का उद्घाटन फीता काट कर अधिकारियों द्वारा किया गया।उद्घाटन किया गया।गौरतलब है की मनरेगा मद के द्वारा लगभग  16 लाख से बने जीविका भवन का निर्माण किया गया था


 बड़हरिया में बकरी पालन कृषक हित समूह द्वारा किए गए समेकित कृषि प्रणाली का हुआ निरीक्षण।बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर  गांव में रवि शंकर सिन्हा प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सतीश सिंह , पूनम सिंह और दीपशिखा के द्वारा  बिहार बकरी पालन कृषक हित समूह का गठन किया गया था। बकरी पालन सहित समेकित कृषि प्रणाली पर आधारित है।  प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक और गुलाब कुमार किसान सलाहकार की उपस्थिति में बिहार बकरी पालन कृषक हित समूह के अध्यक्ष शेख जावेद अहमद और सचिव मोहम्मद अज़ीमुल्लाह के समेकित कृषि प्रणाली का फार्म  नशीर छपरा गाव में है उसका निरीक्षण किया गया।प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उनके मछली फार्म तालाब का निरीक्षण किया गया। कृषि पदाधिकारी ने फर्म के मालिक जावेद  से पूछा कि तालाब का क्षेत्र फल और तालाब में कौन कौन सी मछली है। क्या दाम में बेचते हैं।उसके बाद इनके द्वारा मछलियों को दाना खिलाकर देखा गया। उसके बाद बकरी पालन का फार्म देखा था बकरियों के नस्ल,रखरखाव,चारा दाना, खिलाने और बेचने के दाम आदि सब के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली । उसके बाद देशी मुर्गी पालन का निरीक्षण किया गया। जिसमे कड़कनाथ,सोनाली सहित अन्य नस्ल की मुर्गियों है। देशी मुर्गी पालन का दो फार्म है। एक अंडा उत्पादन और दूसरा मांस उत्पादन के लिए रखे हैं। साथ में धान की खेती का भी निरीक्षण किया गया। साथ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसान को बताया की तालाब के बाध पर आप को केला,पपीता, निबू, आम लीची का पौधा लगा देना चाहिए। जिससे फल भी मिलता रहता। साथ में बकरी के लिए नेपियर घास भी बाध या चरगाह में लगा कर बकरियों को साल भर खिला सकते हैं।वहीं मनोज कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा समूह के किसान को हर सम्भव सहयोग करने की बात कहीं गई साथ में अधिक से अधिक कृषि विभाग का लाभ देने की भी बात कहीं गई। बिहार बकरी पालन कृषक हित समूह के समेकित कृषि प्रणाली फार्म को देखकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी बहुत खुश हुए। साथ में बड़हरिया के बीटीएम एटीएम के द्वारा बनाए गए समूह के द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना सभी लोगों ने किया।


 बड़हरिया कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बड़हरिया प्रखण्ड के सदरपुर स्कूल परिसर में मध्य विद्यालय सदरपुर के छात्रों और मध्य विद्यालय भलुआ के छात्राओ के बीच कबड्डी मैच खेला गया। मैच का आयोजन शिक्षकों द्वारा  किया गया । राजकिय मध्य विद्यालय सदरपुर के टीम ने राजकीय मध्य विद्यालय भलुआ की टीम को हराकर मैच को जीत कर ट्रफी पर कब्जा कर लिया।  राजकीय मध्य विद्यालय भलुआ के छात्रा इफा खातून, आरुषि कुमारी, खुशी कुमारी, गोल्डी कुमारी, अनुष्का कुमारी, पूजा कुमारी, करिश्मा कुमारी ने मैच मे हिस्सा लिया । जबकि राजकिय मध्य विधालय  सदरपुर के छात्रा  सपना,  रागिनी कुमारी, पलक कुमारी, रागनी कुमारी, निशु कुमारी, सोनी कुमारी, रिया कुमारी ने मैच में भाग लिया। मैच के मुख्यातिथि शिक्षक नेता महेश प्रभात, जितेंद्र यादव, राधेश कुमार, संतोष पंडित, हेडमास्टर प्रदीप मंडल ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। महेश प्रभात ने कहा की खेल से बच्चे अनुशासित बनते है। खेल से बेहतर मस्तिष्क का निर्माण होता है। मुख्य अतिथि महेश प्रभात ने बेहतर खेलने वाले खिलाड़ी को मैन आफ द मैच का पुरस्कार भलुआ के टीम के खिलाड़ी छात्रा इफा खातून को दिया ।  जबकि मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार सदरपुर स्कूल के खिलाड़ी छात्रा सपना कुमारी को  दिया गया। बाकी  सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। रेफरी में शिक्षक नेयाज अहमद और जितेंद्र यादव थे। मौके पर शिक्षक जितेंद्र यादव, महेश प्रभात, नेयाज अहमद, संतोष पंडित, संदीप कुमार, बैरिस्टर प्रसाद, सोनी कुमारी, दीपक कुमार, चंदभूषण कुमार, संगीता देवी , अश्विनी कुमार थे।


 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में सिसवन प्रखंड क्षेत्र के कई  मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने स्वयं किया। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के भवन की स्थिति व वहां मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता है या नहीं, इसका जायजा लिया गया है। निरीक्षण के क्रम में सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर मुबरपुर में बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया।


माधोपुर में मारपीट की घटना में युवक घायल

सिसवन। थाना क्षेत्र के माधोपुर टरेनवां गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी नथुन यादव का पुत्र सुमन यादव है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।