सिसवन में सरयू नदी का जलस्तर घटा लोगों ने राहत की सांस ली। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन गयासपुर,भागर से होकर गुजरने वाली सरयू नदी का जलस्तर घटने के बाद से लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब हो की सरयू नदी का जल अस्तर बढ़ जाने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई थी।
गुठनी थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जप्त।
बताते चले की गुठनी थाना पुलिस द्वारा ताली गांव से एक टाटा सफारी एक टोयोटा एवं एक बाइक से 36 कार्टून शराब जप्त किया है इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरौली थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जप्त।
बताते चले की दरौली थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दरौली थाना क्षेत्र के सर हरवा बी कौर पुल के पास से दो आरोपियों को एक गाड़ी के साथ 82 पेटी बंटी बबली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइक से गिरकर महिला घायल सिसवन।
थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मार्ग पर बाइक से गिरकर एक महिला घायल हो गई। घायल महिला एमएचनगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के मंद्रापाली गांव के उतम यादव की पत्नी सीमा देवी है। वह एक रिश्तेदारी से वापस लौट रही थी। तभी बाइक से गिरकर घायल हो गई। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
0 Comments