चैनपुर में बना प्रखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा हनुमान जी की मूर्ति।


सिसवन प्रखंड चैनपुर बाजार के महाबीरी चौक पे स्थापित 18 फुट का विशाल महाबीर जी का मूर्ति देखने को लेकर शुक्रवार को 12:00 बजे करीब श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी। इस संबंध में पूजा समिति के सदस्य सदस्य बंटी गुप्ता,मनोज प्रसाद, अमित गुप्ता,संतोष गुप्ता,रमेश प्रसाद,विश्वनाथ प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद द्वारा बताया गया कि पिछले साल की अपेक्षा  इस बार मूर्ति का साइज बहुत ही बड़ा बनाया गया है।

 सिसवन चुनरी ओढ़ा के की गई कन्या पूजा।


सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर नवरात्र को लेकर शुक्रवार को 1:00 बजे के करीब ग्रामीण स्तर पर चुनरी ओढ़ा के कन्या पूजन ग्रामीण स्तर पर लोगों द्वारा किया गया।

जई छपरा में चल रहे यज्ञ में घी तथा हलवे की दी गई आहुति।


सिसवन जई छपरा चल रही यज्ञ का शुक्रवार 3 बजे के करीब  पूर्ण आहुति के साथ समापन हो गया। इस दौरान घी तथा हलवे की आहुति दी गई।इस दौरान वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई।

 राम विवाह कराकर कथा का हुआ समापन


जई छपरा काली मंदिर के पास चल रहे देवी भागवत कथा का समापन शुक्रवार बार को कर दिया गया।वहीं कथा वाचिका द्वारा राम विवाह का आयोजन शुक्रवार की संध्या 6:00 बजे से किया गया।

 हसनपुरा सड़क दुर्घटना में दो घायल


हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के एम एच नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा मोड़ के पास मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में दो लोग घायल हो गए घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है ।घटना शुक्रवार की शाम 6:00 बजे के करीब की बताई जा रही है।