रघुनाथपुर सिवान 

प्रखंड के पंजवार गांव स्थित सोमवार को भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन का आयोजन प्रखंड भाकपा माले सचिव सतेंद्र राम की अध्यक्षता में अयोजन किया गया।जिस दौरान स्वस्थ्य बिहार स्वच्छ बिहार ।

हमारा जन्म सिद्ध अधिकार ।। के तहत कार्यक्रम में समस्याओं से जनता व कार्यकर्ताओं को रूबरू कराई गई।जिस दौरान बिजली, कोरोना काल से निपटने की तैयारी व पंचायत चुवान पर चर्चा किया गया।इस दौरान माले का वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि साफ सुथरा छवि वाले पंचायत चुनाव में अपना उम्मीदवार चुने। इस मौके पर सुकेत राम पूर्व मुखिया राजेश प्रसाद मेघनाथ राम कृष्णा गुप्ता जलदार पुनीत मैथुन पटेल मनोज भाई था असगर अली रायगढ़ किशन देव यादव लीलावती देवी हनीफ अंसारी भरत राजभर इंदु देवी गीता देवी एवं अन्य माले कार्यकर्ता मौजूद थे