हमारा मेट्रो/बनियापुर,(सारण) सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपॉली गाव में एक महिला के साथ शराब के नशे दुर्व्यवहार करते गाली गलौज करने के आरोप में शराबी को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मनोपॉली गाव की महिला नजमा खातून ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि गाव के मिंटू मिया दरवाजे पर आकर शराब के नशे में दुव्यवहार करते गाली गलौज कर रहा है।जहा मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार कर लिया ।वही माउथ इनलाइज्रर से जांच के बाद नशा साबित होने के उत्पाद अधिनियन के तहत आरोपित करते जेल भेज दिया है।
0 Comments