/रसुलपुर/सारण। एक तरफ बहुत तरह से ऐसे अफवाह हिन्दू मुस्लिम को लेकर सुनने को अक्सर मिलते रहते हैं तो दूसरी तरफ एकमा प्रखंड के चांचौरा पंचायत के बनपुरा,चांचौरा,मनिछपरा गाँव के मुस्लिम भाइयों एवम बहनों के साथ भाईचारा चांचौरा पंचायत के मुखिया विजय उपाध्याय के अनुज मनविजय उपाध्याय ने दिखाया हैं। मनविजय ने जुलूस ले जाते हुए करीब 150 मुस्लिम भाइयों को जलपान अपने निजी मद से कराए। यही नही उन्होंने ये भी कहा कि ये आपलोगों का कदर राजनीति से अलग हटकर हम हमेशा से करते आ रहे हैं।इनके साथ अभिषेक कुमार प्रिंस, चंद्रशेखर राय पिन्टू जी,समाजसेवी हरीजी, सीबू, छोटन उपाध्याय, चंदन सिंह, त्रिभुवन राय, धीरेन्द्र पांडेय,चंदन भारती के साथ आदि लोग मौजुद थे।