/हसनपुरा/सीवन

हसनपुरा एम एच नगर थाना क्षेत्र के दपनी बाजार से 9 लीटर महुआ चुलाइ शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया इस  संबंध मैं थाना अध्यक्ष  अभिषेक कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं छापेमारी अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के दपनी बाजार से 9 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दरौंधा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर छेरई निवासी धीरेंद्र कुमार राय एवं एमएच नगर थाना क्षेत्र के दपनी निवासी राजदेव महतो को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें जेल भेज दिया गया है।