फरीदा खातून अमनौर का प्रमुख तो  बिकी राय दोबारा उप प्रमुख बने।





अमनौर(सारण) मढौरा अनुमंडल कार्यालय में अमनौर प्रखंड के पंचायत समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया मौके पर सर्वसम्मति से फरीदा खातून को अमनौर का प्रमुख बनाया गया मडावरा एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी जोगिंदर कुमार ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई उसके बाद प्रमुख पद के लिए चुनाव कराया गया जिसमें 2 प्रत्याशियों ने जुने दा खातून औ अवधेश प्रसाद ने प्रमुख पद के लिए अपना नामांकन किया जिसमें जुने दा खातून को 19 मत मिले और वही अवधेश प्रसाद को साथ मत मिले इस प्रकार 12 मतों से ज्यादा खातून अमनौर प्रखंड की प्रमुख घोषित हुई जिसके बाद अमनौर प्रखंड के उप प्रमुख का पद के लिए नामांकन किया गया जिसमें 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया जिनमें अंशु तिवारी को दो मत मिले जबकि रंभा देवी को 11 मत प्राप्त हुए तथा विवेकानंद राय उस विकी राय को 13 मत प्राप्त हुए इस प्रकार विवेकानंद राय अमनौर प्रखंड के दोबारा उप प्रमुख बने वही अमनौर प्रखंड प्रमुख जुने दा खातून को राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय का बेहद करीबी बताया जा रहा है