मांझी ,युवा शक्ति घोरहट के तरफ से आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भैरो बाबा पोखरा पर घोरहट झंडा फहराया गया और 5 दर्जन आर्मी का तैयारी करने वाले लड़को को टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया और युवाओं को उज्जवल भविष्य का कामना किया गया , इस मौके पर मौजूद , डॉ अजय प्रसाद , अरबिंद भारती , अवध यादव , संत साह , काशी नाथ यादव , जनक पंडित , लछुमन मांझी , सुनील पांडेय , भगवान बिन , मुन्ना मिश्रा , पंकज पंडित , साथ मे मांझी प्रखंड के प्रमुख के लड़के राजेश प्रसाद मौजूद रहे , और युवा शक्ति घोरहट के संस्थापक प्यारे अंगद और सैकड़ो लड़के मौजूद रहे ।।