सिसवन सिवान/सिसवन प्रखंड के चाटेयाँ गांव में जनसुराज अभियान 'चला गांव की ओर कार्यक्रम' में आज गुरूवार को सिसवन प्रखंड क्षैत्र के बघौना पंचायत के चाटेयाँ गांव में बसंत कुमार चौबे की अध्यक्षता में 'जन संवाद कार्यक्रम'का आयोजन किया गया।
इस दौरान भी गठन हुआ। वहीं सभा को उपस्थित जनसुराजियो में अभियान के प्रखंड संयोजक रेयाज अहमद, संयोजक तनु तिवारी, बसंत कुमार चौबे उपेन्द्र दुबे, सुरेश मिश्रा, रूपेश कुमार यादव सिपाही यादव, डाक्टर संजीव कुमार सिंह, रामेश्वर यादव,गोंड, आदि ने भी सभा को संबोधित किया। मंच संचालन अभियान के सदस्य सुरेश मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अभियान संयोजक ददन यादव ने किया!
0 Comments